जिला बुलंदशहर की तहसील सिकंदराबाद के कस्बे ककोड़ में स्थापित भजन पाल भाटी इन्टर कॉलेज में नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा संचालित श्रीमती प्रकाश देवी महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के पहले बैच के पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर आज करीब 40 महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये. इन प्रमाण पत्रों को वितरित करने के लिए सदभावना सेवा संसथान के अध्यक्ष एवं उतर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री अनिल सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित हुए. इस अवसर पर नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव एवं कॉलेज के निदेशक श्री लोकेश भाटी जी ने भी वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया. यह केंद्र जो की श्री अनिल सिंह जी स्वर्गीय माता जी श्रीमती प्रकाश देवी को समर्पित है उसके और सुचारू रूप से कार्य करने के लिए अनिल जी अपने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया. नोएडा से करीब 65 किलोमीटर दूर इस विद्यालय के छात्राओं का इस कौशल को अर्जित करने का उत्साह देखते बनता है. कार्यक्रम का संचालन श्री विपिन भारद्वाज जी ने किये और केंद्र की शिक्षिका श्रीमती सीमा जी ओ भी उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
नवरत्न फाउंडेशन ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के उपरांत को दिए प्रमाण पत्र