कोलकाता कोर्ट ने जारी किया क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गिरफ्तारी का वारंट

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस वक्त जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं लेकिन खेल का चौथा दिन शुरू होने से पहले उनके लिए बुरी खबर आई. शमी के खिलाफ कोलकाता की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. कोर्ट ने शमी को 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया है. साल 2018 में मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. शमी और उनके भाई के खिलाफ IPC की धारा 498A के तहत केस दर्ज किया गया था. बीसीसीआई ने इसमें बयान दिया है कि मोहम्मद शमी पर जब तक 4 सीट नहीं आ जाती कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी चार्जशीट दाखिल होने पर ही मोहम्मद शमी के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा हम जानते हैं कि यह घरेलू हिंसा का मामला है और मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज से आने के बाद सही फैसला उठाएंगे बीसीसीआई संविधान के अनुसार जो भी उचित कार्रवाई है वह करेंगे