जुर्माना अधिक होने से भ्रष्टाचार को मिलेगा बढ़ावा

 केंद्र सरकार ने नया मोटर वाहन अधिनियम लागू कर दिया अब वाहन चलते समय अगर आपने लापरवाही की तो आपकी जेब पर भारी मार पड़ने वाली है भारत देश के अंदर लोगों द्वारा यातायात के नियमों को पर ध्यान ना देना और उनकी धज्जियां उड़ाना आम बात है इस बात को दूर करने के लिए ही केंद्र सरकार ने जुर्माना राशि बढ़ाकर जिससे की आम नागरिक में भय होगा और वह यातायात के नियमों का पालन करने के साथ-साथ ही उचित पेपर लेकर साथ चलेंगे लेकिन यातायात के तमाम नियमों के बावजूद लोग इससे अनभिज्ञ रहते हैं क्योंकि जब यह जानकारी होते हुए भी की हम गाड़ी चला रहे हैं तो हेलमेट पहनना जरूरी है अन्यथा इससे दुर्घटना हो सकती है और हमारी जान भी जा सकती है लेकिन लोग इसका पालन नहीं करते हैं लेकिन कड़े आर्थिक दंड की बात भी लोग नियमों की अवहेलना करते इससे जहां पर ₹500 या हजार जुर्माना होने पर ₹100   ₹200 से काम चलता था  अब वहीं पर 5000 और ₹10000 जुर्माना होने पर भ्रष्टाचार को अधिक बल मिलेगा और बात हजार दो हजार से ऊपर जाएगी